Conversation between two friends about durga puja in hindi
Answers
दुर्गा पूजा के बारे में दो दोस्तों के बीच संवाद
दोस्त1: सोनू तुमने तो दुर्गा पूजा बहुत में गए हो ?
दोस्त2: हाँ रमन मैं बहुत बार गया हूँ |
दोस्त1: मैंने कभी नहीं गया दुर्गा ओउजा देखने , इस बार मैं जरुर जाऊंगा|
दोस्त2: हाँ जरुर चलना , बहुत मज़ा आता |
दोस्त1: सोनू इस बार समझ नहीं आ रहा इस करोना महामारी के कारण इस बार कैसे दुर्गा पूजा किस प्रकार होगी|
दोस्त2: हाँ यह बात तो सोचने वाली है , की इस बार दुर्गा पूजा किस प्रकार होगी|
दोस्त1: तुम मुझे थोड़ा बताओ दुर्गा पूजा कि दुर्गा पूजा में क्या-क्या होता है|
दोस्त2:कलकता की दुर्गा पूजा बहुत प्रसिद है| मैंने बहुत सारे पंडाल देखे जहाँ दुर्गा माता की सुंदर-सुंदर प्रतिमाएँ सजाई होती है|
दोस्त1: मैंने सुना है कि बहुत-बहुत बड़ी दुकानें भी लगी होती है|
दोस्त2:शाम को चारों तरफ बहुत भीड़ लगी होती है , तरह-तरह की मिठाइयों की दुकानें भी होती है|
दोस्त1: इस बार देखते है क्या होता है , मैं जरुर जाऊंगा देखने|
दोस्त2: हाँ, साथ में चलेंगे|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/5378100
Do Mitro ke beech aatankwad ko Lekar samvad lekhan
Answer:
please mark me as brainlist