Hindi, asked by balaji67, 1 year ago

conversation between two friends about Ganesh Chaturthi in Hindi

Answers

Answered by bhatiamona
2

दो मित्रों का गणेश चतुर्थी पर संवाद :

मित्र 1 : सोहन ,  गणेश चतुर्थी आने वाली है |

मित्र 2: हाँ , मेरा तो यह मनपसंद त्यौहार है |

मित्र 1 : सोहन , तुम इस बार  गणेश चतुर्थी के दिन डांस करने जाओगे ?

मित्र 2: हाँ , राहुल मैं जाऊंगा |

मित्र 1 : ठीक है , मैं पिछली बार नहीं गया था , इस बार मैं जाऊंगा |

मित्र 2: हमारे कॉलोनी में भी तैयारियां शुरू हो गई है |

मित्र 1 : अच्छा , हमारे यहाँ पर अभी नहीं हुई ?

मित्र 2: तुम शाम को मेरे घर आना , देखने के लिए |

मित्र 1 : ठीक है मैं जरुर आऊंगा |

मित्र 2: मैं इस बार गणेश चतुर्थी पर पटाखे नहीं जलाऊंगा |

मित्र 1 : हाँ , इस बार नहीं जलाएँगे , पर खुब नृत्य करेंगे और मस्ती करेंगे |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4032911

Manpasand TV show par do mitro(friend) ke beech samvad

Similar questions