conversation between two friends about inflation in Hindi 50 words for CBSE 10
Answers
Answered by
25
रमेश : अरे गिरधारी, इधर आओ यार कहाँ मुंह लटका कर कहाँ से आ रहे हो?
गिरधारी (उदासी में) : कहाँ जाना है भाई, इस महँगाई ने कमर ही तोड़ दी है।
रमेश : बात तो तुम्हारी सही है पर हुआ क्या?
गिरधारी : यार बेटे के स्कूल गया था नई कक्षा की फीस भरने। जानते हो नई कक्षा का कितना खर्च बताया? 65000 रुपये तो केवल पूरे साल की फीस है और किताबें व वर्दी का महरच अलग!
रमेश : यहां भी यही हाल है। बिटिया अभी पांचवी में है और खर्चा 45 हजार इस साल का।
गिरधारी : हम लोगों के समय में तो इतने में पहली से लेकर स्नात्कोत्तर की पढ़ाई हो जाती थी।
रमेश : तब रुपये की कीमत थी भाई आज तो रुपये का बुरी तरह अवमूल्यन हो चुका है। एक रुपये के सिक्के को ढालने की कीमत ही रुपये से ज्यादा हो चुकी है।
गिरधारी : सही है भाई तभी तो एक रुपये को तो भिखारी भी नहीं लेता। पर क्या करें, जीना तो है ही। अच्छा चलता हूँ, अभी महीने का राशन भी लाना है।
रमेश : मैं भी साथ ही चलता हूँ यार, राशन तो मुझे भी लाना है।
please mark it brainiest answer, if helps.
गिरधारी (उदासी में) : कहाँ जाना है भाई, इस महँगाई ने कमर ही तोड़ दी है।
रमेश : बात तो तुम्हारी सही है पर हुआ क्या?
गिरधारी : यार बेटे के स्कूल गया था नई कक्षा की फीस भरने। जानते हो नई कक्षा का कितना खर्च बताया? 65000 रुपये तो केवल पूरे साल की फीस है और किताबें व वर्दी का महरच अलग!
रमेश : यहां भी यही हाल है। बिटिया अभी पांचवी में है और खर्चा 45 हजार इस साल का।
गिरधारी : हम लोगों के समय में तो इतने में पहली से लेकर स्नात्कोत्तर की पढ़ाई हो जाती थी।
रमेश : तब रुपये की कीमत थी भाई आज तो रुपये का बुरी तरह अवमूल्यन हो चुका है। एक रुपये के सिक्के को ढालने की कीमत ही रुपये से ज्यादा हो चुकी है।
गिरधारी : सही है भाई तभी तो एक रुपये को तो भिखारी भी नहीं लेता। पर क्या करें, जीना तो है ही। अच्छा चलता हूँ, अभी महीने का राशन भी लाना है।
रमेश : मैं भी साथ ही चलता हूँ यार, राशन तो मुझे भी लाना है।
please mark it brainiest answer, if helps.
Similar questions