Hindi, asked by saru6048, 11 months ago

Conversation between two friends about pandemic Corona virus

Answers

Answered by bhatiamona
4

कोरोना महामारी के बारे में दो दोस्तों के बीच संवाद :

दोस्त 1 : मोहन इस कोरोना महामारी ने सबका जीवन खराब करके रख दिया है |

दोस्त 2 : यह महामारी तो दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है |

दोस्त 1 : मुझे तो बहुत डर लग रहा है , मैंने सुना है कि तीसरी लहर भी आने वाली है |

दोस्त 2 : डरने वाली तो बात है , पर हमें डर से नहीं हिम्मत से काम लेना होगा |

दोस्त 1 : इस महामारी ने तो सारी हिम्मत तोड़ दी है , अपनों को अपनों से दूर कर दिया है |

दोस्त 2 : सही कह रहे हो , लोगों को बेबस कर दिया इस बीमारी ने | इस बीमारी के आगे कुछ नहीं कर सकते |

दोस्त 1 : मुझे तो बहुत डर लगा रहता है कि , कब पता नहीं क्या हो जाएगा |

दोस्त 2 : महामारी के कारण , लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है जिसके कारण , बहुत से लोग बेरोजगार हो रहे है |

दोस्त 1 : आज के समय में सभी काम धंधे बंद पड़े हुए है | सब अपने घरों में कैद है |

दोस्त 2 : पता नहीं कब यह बीमारी खत्म होगी |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

कोरोना वायरस पर निबंध

brainly.in/question/16387773

Similar questions