Math, asked by gauravchauhan8051, 1 year ago

Conversation postman and postmaster

Answers

Answered by bhatiamona
3

Answer:

पोस्टमैन : नमस्कार साहब | आपने मुझे बुलाया |

पोस्ट मास्टर: नमस्कार  बाबु राम | तुम अच्छे से काम नहीं कर रहे हो सुनने में आ रहा है?

पोस्टमैन : नहीं साहब ऐसा नहीं है |

पोस्ट मास्टर: तुम्हारे खिलाफ बहुत सारी शिकायतें आ रही है | तुम डाक सही समय में नहीं देते हो|

पोस्टमैन : साहब ऐसे तो कुछ हुआ नहीं , आप बता सकते हो मैं कहाँ गलत हूँ |

पोस्ट मास्टर: मुझे किसी व्यक्ति ने शिकायत की तुमने सामान समय पर नहीं दिया |

पोस्टमैन : साहब में सच कह रहा हूँ मैं सभी के सामान को सही समय में घर-घर जा कर देता हूँ |

पोस्ट मास्टर: मेरा फर्ज़ है तुम्हें समझाना , मेरी भी जिम्मेदारी है , तुम आगे से ध्यान रखना| पोस्टमैन : जी साहब  मैं ध्यान रखूंगा |

पोस्ट मास्टर: ठीक है और कोई भी पत्र , सामान किसी और के हाथ में नहीं देना है . घूम हो जाता लोग शिकायतें करते है | जिसका उसी को देना है |  

पोस्टमैन : जी साहब  |  

Similar questions