corona mahamari ke baad school jane par paragraph writing
Answers
Answer:
The near-total closures of schools, universities, and colleges worldwide has reshaped nearly every aspect of normal life. Based on UNESCO data, more than a billion (yes, billion with a B!) students were thrown into very uncertain waters as the pandemic put a halt to in-person classes and courses.
From primary schools to PhD programs, students across the globe are experiencing the altering effects of coronavirus as classrooms move online and course curriculums stretch into the summer.
Both students and teachers have been burdened with the task of adapting to an online learning environment seemingly overnight. As well, many parents have been forced to take on the role of IT technician, teacher, and babysitter as kids remain struck at home.
Although the stark consequences of COVID-19 have thrown both families and the education industry for a loop, the sudden switch to digital learning has brought with it a few valuable lessons. In fact, the future of education has been transformed to not only accommodate online classrooms, but embrace a digital education.
भारत में कोरोना महामारी के बाद स्कूलों का नया सेशन शुरु होने वाला है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने अगस्त में स्कूलों के खुलने की बात कही थी लेकिन अभी तक बहुत से राज्य सरकारों की तरफ से कोई तारीख सामने नहीं आई है. मार्च के महीने में लॉकडाउन शुरु होते ही सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था जिस बीच 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम समेत कई परीक्षाएं टल गई थी जो अभी भी बाकी हैं. हालांकि अब भी कोविड संक्रमित लोगों का आंकड़ा देश में लगातार बढ़ता जा रहा है और अब ये छह लाख के पार जा चुका है, पर देश इस वक्त लॉकडाउन हटा कर ‘अनलॉक' के दौर में हैं.
केंद्र सरकार ने स्कूलों को खोलने को लेकर कई तरह की गाइडलाइन जारी की हैं जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन जैसी चीजों को लेकर कुछ नियम हैं. साथ ही स्कूलों में सिर्फ 30-40 फीसदी की स्ट्रेंथ रखने की भी बात की गई है. दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में जहां इंफेक्शन का जोखिम ज्यादा है वहां शायद अभी कुछ महीने तक स्कूल ना खुलें तो वहीं कुछ शहरों में चरणों में स्कूलों को खोलने की बात हो रही है.
please Mark me as brainliest