Hindi, asked by farahmalik, 3 months ago

corona mahamari poem in Hindi​

Answers

Answered by gowthamshetty08
2

आ ही गए हो तो नज़रे भी चुरा सकते नहीं,

Kavya Logo

आज का काव्य

हलचल

आज का शब्द

वायरल

मेरे अल्फाज़

किताब समीक्षा

वीडियो

रचना भेजिए

Home › Kavya › Mere Alfaz › Poem on corona virus

विज्ञापन

नज़र मत चुराओ कोरोना

Mayank Sharma Mayank Sharma

Mere Alfaz

आ ही गए हो तो नज़रे भी चुरा सकते नहीं,

विज्ञापन

हाथ जोड़कर करते हैं स्वागत,

हाथ हम मिला सकते नहीं,

परम्परा है अतिथियों का सत्कार करने की,

इसलिए नज़रे तुमसे चुरा सकते नहीं,

हाथ जोड़कर करते हैं स्वागत,

हाथ हम मिला सकते नहीं,

तेरे आने से देश में मायूसी सी छाई है,

जैसे एक आंधी, काली घटा घेर लायी है,

फिर भी नही डरेंगे तुमसे,

क्योंकि चिकित्सा पद्धति सबसे पहले भारत में ही आयी है,

निपटने का तुझसे हर सम्भव प्रयास जारी है,

तुमने तो फैला लिया अपना कहर,

अब निपटने की आयी तुम्हारी बारी है,

निकाल फेकेंगे तुझको इस देश की जड़ो से हम,

जैसे तुम कभी यहां आये ही न थे,

डॉक्टर की मेहनत से बेफिक्र हो जाएगा

यहां का हर एक नागरिक,

जैसे वो इससे कभी घबराए ही न थे,

डॉक्टर की मेहनत, समर्पण, और उनके इस ज़ज़्बे को में दिल से सलाम करता हूं,

कोई कितना भी करले अपमानित आपको,

पर मैं इस दुख की घड़ी में आपकी मेहनत को सत सत प्रणाम करता हूं,

मेरे देश पे आके तूने ए वाइरस नज़रे जो गढ़ा दी,

यहां तो पहले से ही थी लोगो में नजदीकियां बहुत कम,

तूने तो आके दूरिया और बढ़ा दी,

डरने लगा है आदमी-आदमी को गले लगाने से ,

इससे ज्यादा बुरा दृश्य इन आंखों के लिए और क्या होगा,

भगाएंगे तुझको यहां से ऐसे जैसे न तू यहां था न यहां होगा,

जो जहां है वही रुक गया है , ना कोई कही आ रहा है ना जा रहा है ,

तेरी वजह से कितना परेशां ये इंसा हो रहा है ,

कितनो की ज़िन्दगी छीन ली है तूने,

कितनो के घर उजाड़े है तूने,

चहल-पहल रहती थी जहां चारो और ,

सब ठिकाने तेरे कहर से हो गए हैं सूने- सूने,

है ईश्वर है अल्लाह इस दुख की घड़ी से बचा दुनिया को,

जैसे निवारण करता है कष्टो का वेसे ही निपटा दे इस महामारी को,

हर जनमानस की प्रतिरक्षा की शक्ति बढ़ा देना तू,

वाइरस के हमले से पहले,

वाइरस को ही मिटा देना तू

Hope it helps you

Please Mark me as Brainliest.

आशा है कि यह आपकी मदद करता है

कृपया मुझे मस्तिष्क के रूप में चिह्नित करें

Similar questions