corona virus se jagruk karta hua ak vigyapan banai hindi me
Answers
आज कल के दौर में मुश्किल वक्त में विश्व भर में करोड़ों लोग सूचना के लिए फ़ेसबुक पर निर्भर करते हैं.
मौजूदा वक्त में भारत समेत दुनिया के 76 देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है. अब तक दुनिया भर में कोरोना वायरस कोविड 19 के 93,090 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इसके कारण अब तक 2,984 लोगों की मौत चुकी है.
ऐसे में फ़ेसबुक इससे संबंधित सही जानकारी लोगों तक पहुंचाने और भ्रमित करने वाली जानकारी को रोकने के लिए क्या कर रहा है?
फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग के अनुसार इसके लिए उनकी कंपनी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ काम कर रही है. उनका कहना है, "हम कोशिश कर रहे हैं कि सभी इस बारे में सही जानकारी पा सकें ये सुनिश्चित किया जा रहा है."
उनका कहना है कि जब भी कोई फ़ेसबुक यूज़र अगर फ़ेसबुक पर कोरोना वायरस शब्द सर्च करता है तो उसे एक संदेश दिखता है और उसे अधिक जानकारी के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन या स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के पन्ने पर ले जाता है.