Hindi, asked by Kiaaaa1875, 11 months ago

Coronavirus se bachav ke liye Apne Mitra ko Patra likhiye

Answers

Answered by bhatiamona
119

कोरोना वायरस से बचाव  के लिए अपने मित्र को पत्र लिखिए​:

विकास नगर सेक्टर-1,

शिमला,

171001,

हेल्लो रूचि  ,

             हेलो रूचि , आशा करती हूँ तुम अपने स्थान में ठीक होगी| मुझे पता है तुम कोरोना महामारी के कारण पुरे देश में लॉकडाउन के कारण तुम अकेले दिल्ली में हो तुम अपने परिवार से दूर हो और इस बीमारी के कारण तुम घर नहीं आ पाई | मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें कोरोना वायरस से बचाव  के लिए कुछ बाते बता रही हूँ |

यह बीमारी बहुत खतरनाक है , इस बीमारी से बचाव हमारे खुद के हाथों में है| बिना काम के घर से बहार मत निकलना और जरूरी काम से जब जाओ तो मुहँ में मास्क लगा कर और सैनिटाइजर हमेशा अपने साथ रखना | बहार से खरीदी हुई चीजों को पहले अच्छे से सैनिटाइज करना फिर इस्तेमाल करना| सामाजिक दूरी का हमेशा ध्यान रखना इसी में हमारी भलाई है| किसी भी भीड़ वाली जगह में जाने की जरूरत नहीं है|

अपने खाने का भी पूरा ध्यान रखना और रोज़ ताज़ा खाना ही खाना और पिने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करना | बहार की कोई भी चीज़े मत खाना | अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना | आशा करती हूँ तुम मेरी बातों का ध्यान दोगी| अपना ध्यान रखना |

तुम्हारी सहेली ,

ज्योति |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

कोरोना महामारी से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

 brainly.in/question/16454498

ख. निम्नलिखित विषय पर 120 शब्दों में एक पत्र (अनौपचारिक) लिखिए:  

कोरोना महामारी (Pandemic) को लेकर हुए अपने समस्त अनुभव, अपने मित्र/सहेली से, एक पत्र के माध्यम से साझा(share) कीजिए।पत्र में इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और इसे रोकने के उपायों की भी चर्चा कीजिए।  

2कोरोना के कारन आप अपने घर में ही रह रहे हैं इस दौरान आपने घर में रहकर क्या-क्या सीखा उसका वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

Similar questions