Hindi, asked by naginashaikh46, 3 months ago

covid-19 ke kaaran hue aapke jeevan mein badlav ke baare mein ek anuched likhiye.​

Answers

Answered by Mariyam121
4

Explanation:

आज कोरोना ने महामारी का रूप धारण कर लिया है। मनुष्य यही सोचने में मगसूल था कि हमने बड़ी-बड़ी खोजें कर लीं। मंगल ग्रह तक पहुंच गए। अब सब कुछ संभव है ।कोई राष्ट्र किसी राष्ट्र से अपने आपको काम नहींआकता था ।लोग अपने ही गुमान में मगन थे। लोगों का जीवन दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति पथ पर तीव्र गति से दौड़ रहा था। कोई किसी से पीछे नहीं रहना चाहता था ।पाश्चमात्य सभ्यता लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रही थी किसे पता था कि कोरोना जैसा निर्जीव वायरस प्रगति पथ को रोक लेगा और जीवन परिवर्तित कर देगा। परिवर्तन ही संसार का नियम है। इस युक्ति को कोरोना वायरस ने सिद्ध कर दिया।कोरोना ने जीवन परिवर्तीत कर दिया है ।लोगों को अपने बनाए घर में ही कैद रहने पर मजबूर कर दिया है।

Similar questions