Hindi, asked by gadhaveshubhamm9513, 9 months ago

Covid-19 ke upar 5 lines in Sanskrit

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

संस्कृत में अति विशिष्ट योगदान के लिए 2015 में राष्ट्रपति सम्मान से अलंकृत किए जा चुके प्रो. हरिदत्त शर्मा ने कोरोना वायरस पर दो कविताएं लिखी हैं। उन्होंने यह कविताएं लॉकडाउन के दौरान लिखीं। फेसबुक पर उन्होंने अपनी कविता के सस्वर वाचन का वीडियो अपलोड किया है। जिसे न केवल देश बल्कि विदेश में भी खूब पसंद किया जा रहा है।

साहित्य अकादमी सहित अन्य कई पुरस्कार से नवाजे जा चुके प्रो. शर्मा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने संस्कृत के प्रसार के लिए कई देशों की यात्राएं की हैं। प्रो. शर्मा ने पहली कविता लिखी थी कोरोनाक्रमण यानी कोरोना का आक्रमण। प्रो. शर्मा कहते हैं कि यह कविता बहुत अच्छी नहीं थी। इसके बाद उन्होंने विषाणु विसर्पणम यानी विषाणु का संक्रमण शीर्षक से कविता लिखी। उन्होंने इस कविता में 12 वंद लिखे हैं। जिसमें चीन के वुहान से लेकर इटली, स्पेन, ब्रिटेन, जर्मनी, अमेरिका और भारत जैसे देशों में वायरस कैसे व्याप्त हो गया, इसका चित्रण किया है।

Similar questions