Hindi, asked by Aswin8357, 7 months ago

Covid-19 ki samasya Ke Karan padhai se Judi pareshani ka zikr karte hue Mitra ko Patra likhiye

Answers

Answered by eeshawalia
9

प्रिय मित्र संजीव,

              कोविड-19 महामारी का संकट अभी टला नहीं है। ऐसे में हम सबको घर पर ही रहना पड़ रहा है। हम लोगों के स्कूल अभी तक खुले नहीं हैं और हमें घर पर ही रह कर पढ़ाई करनी पड़ रही है। तुम जानते ही हो हम लोगों की पढ़ाई का एकमात्र साधन ऑनलाइन क्लास ही है। मैं तो नियमित रूप से ऑनलाइन क्लास ले रहा हूं तुम भी ऑनलाइन क्लास ले रहे होंगे। लेकिन हमें पढ़ाई संबंधी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमें किसी पुस्तक पढ़ाई से संबंधित कोई जरूरी पुस्तक की जरूरत होती है तो वह हमें इस समय नहीं आसानी से नहीं मिल पाती है क्योंकि किताबों की सारी दुकानें खुली नही हैं। इसके अलावा ऑनलाइन क्लास में लेते समय कभी-कभी हमारे यहां नेटवर्क की समस्या हो जाती है, इस कारण हमारी ऑनलाइन क्लास मिस हो जाती है और हम बराबर सुन नहीं पाते। ऑनलाइन क्लास में हम इतना कुछ आसानी समझ नहीं पाते जैसा हम अपनी कक्षा में टीचर से समझ और पूछ लिया करते थे।

इस कोविड-19 के कारण हमें अपने घर पर ही रहना पड़ रहा है, इसलिए स्कूल में जो उछलकूद हम लोग करते थे, चलते फिरते रहते थे, खेलते कूदते थे, इन सब से हमें वंचित हो जाना पड़ रहा है और घर में ही कैद रहकर पढ़ाई करनी पड़ रही है, जिससे हमारे मन पर भी बुरा असर पड़ रहा है। हम लोग एक-दूसरे मिल भी नही पा रहे हैं।

तन और मन स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक गतिविधि जरूरी है और वह हम लोग कर नहीं पा रहे हैं, तुमको भी ऐसी सारी समस्यायें होती होंगी। हम तुम सब मिलकर भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि इस संकट से हमें शीघ्र ही निजात मिले और हमारे स्कूल चालू हो जाएं और फिर हम सब पहले की तरह हंसते-खेलते पढ़ाई करें।

तुम्हारा दोस्त,

Your Name

Pls mark as brainliest

Similar questions