Hindi, asked by mg208059, 9 months ago

covid 19 पर एक 300 words ka anuched​

Answers

Answered by Anonymous
4
  • कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।

  • इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था। इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है।
Answered by amritamohanty1472
19

Answer:

 \huge \cal {कोरोना}

कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जिसकी आरंभ पिछली साल चाइना में हुई थी और अब दुनिया भर में गंभीर मामला हो चुकी है। कोरोना वायरस की लक्ष्य यही है कि पहले बीमारी होती है और कुछ हफ्ते बात सुखी खांसी और उसके बाद सांस लेने में तकलीफ होती है।

आखिर कैसे फैलता है ये वायरस ?

जब इस बीमारी से पीड़ित मरीज ,के खांसने और छीकने से आती बूंदों के गिरने के स्थान को संपर्क करने से और अपने हात

,नाक और मुंह को छुने से ये बीमारी फैलता है।

किन लोगों को यह वायरस ज्यादा खतरनाक है ?

हाई ब्लड,दिल की समस्याएं और मधुमेह से पीड़ित व्यक्तियों को यह वायरस ज्यादा खतरनाक है। अगर किसी व्यक्ति का इम्यूनिटी काम है या फिर कुछ रोग से पीड़ित है तो ये वायरस उसके लिए भी बहुत खतरनाक हो सकता है।

क्या है इस वायरस का लक्ष्य ?

इस वायरस के बहुत लक्ष्य है जैसे कि :-

  • बोखार
  • थकान
  • सुखी खांसी
  • नाक का बंद होना
  • गले की खराश
  • सांस लेने में कठिनाई

क्या पालन करने से आप इस वायरस से सुरक्षित रह सकते हैं ?

➠ अपने हात , नाक और मुंह को छुने से रोके।

➠ अपने हात को साबुन या फिर हैंडवाश से धोएं।

➠ अगर हात धोने के लिए पानी की सुविधा नहीं है तो अपने साथ हांडसैनिटाइजर रखिए और प्रति १० मिनट में हात को उसमे धोएं।

➠ किसीको हैंडशेक या फिर गले मत लगाएं।

➠ अगर बुखार या फिर खांसी हो तो डॉक्टर को संपर्क करें।

➠ अगर आप बीमार हैं तो पब्लिक जगाओं से दूर रहें।

➠ आप सारे गाइडलाइन को मानिए और स्वस्थ रहें।

Similar questions