Hindi, asked by myolthing, 8 months ago

covid 19 per paricharcha karte hue do mitron ke samvad ko likhiye

Answers

Answered by sumairhejib
1

Answer:दो मित्रों के बीच 'कोरोना वायरस 'को लेकर संवाद लेखन :

दो मित्र कोरोना वायरस के बारे में बाते कर रहे है:

मित्र 1 : सोनू दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा हा है | मुझे बहुत चिन्ता हो रही है|

मित्र 2: रमेश चिन्ता की तो बात है इस बीमारी के कारण सारी अर्थव्यवस्था खराब हो गई|

मित्र 1 : मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा अचानक यह बीमारी पूरी दुनिया में फ़ैल गई और आज सब इससे परेशान है|

मित्र 2: अभी तक तो इसकी कोई दवाई भी नहीं बन पाई है और हमें इसी के साथ ऐसे जीना होगा अब |

मित्र 1 : आज कितना समय हो गया लॉकडाउन चलते हुए सब कुछ बंद पड़ा है|

मित्र 2: मुझे मजदूरों का बहुत दुःख हो रहा जो अपने गाँव पैदल जा रहे है , उनकी सहायता करने वाला कोई नहीं है| टीवी में रोज़ खबरे सुन कर मुझे बहुत दुःख होता आज मज़दूर वर्ग सब से ज्यादा दुखी है|

मित्र 1 : सही कह रहे है , आज के समय में बहुत से लोग बेरोजगार हो गए है , सब अपने घरों में खाली बैठे है|

मित्र 2:  आने वाले समय में सब कुछ बहुत महंगा होने वाला है , समझ नहीं आ रहा सब कुछ कब ठीक होगा |

मित्र 1 : कोरोना वायरस ने सबको घरों में कैद कर लिया है , आज के समय में कोई अपनों के दुःख और सुख में भी शामिल नहीं हो पा रहे है| यह बहुत दुःख की बात है|

मित्र 2: सब मिलकर कोशिश कर रहे है सब ठीक हो जाएगा बस हमें हिम्मत रखनी होगी और सावधानी से काम लेना होगा |

Similar questions