Hindi, asked by taniyataak751, 9 months ago

covid ke upar patra dost ko study me Anne wali problems ke bare me

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

देश में संपूर्ण लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55, राजस्थान में 47, पंजाब में आठ, बिहार में 12, कर्नाटक में 10, झारखंड में चार, मध्यप्रदेश में छह, ओडिशा में दो और छत्तीसगढ़ में एक नए मामले सामने आए हैं। वहीं, झारखंड में कोरोना से आज पहली मौत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 591 नए मामले आए हैं और 20 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5865 हो गई है। जिसमें 5218 सक्रिय हैं, 478 लोग स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 170 लोगों की मौत हुई है। पढ़िए भारत में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट...

..

Answered by dcharan1150
1

कोविड के लिए पढ़ाई में असुविधा को लेकर पत्र।

Explanation:

प्रिय मोनु,

सबसे पहले बड़े-वुजुर्गों को मेरा सम्मान देना और छोटों को स्नेह। कई दिन हो गए तुझे पत्र लिखे तो सोचा की चलो क्यों न एक पत्र लिख लिया जाए। खैर महामारी के इस विपद घड़ी में तू और तेरे परिवार में प्रभु के आशीर्वाद से सब ठीक होंगे, बता दूँ की हम भी ठीक है।

अरे मैंने हाल ही में सुना की, तेरे विद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई करवाना शुरू कर दिया है, परंतु खेद की बात ये है की हमारे विद्यालय में ऐसी सुविधा नहीं आया है। पढ़ाई करने में अभी भी मुझे काफी दिक्कत हो रहा है। आशा करता हूँ की, हमारे विद्यालय में ये तकनीक जल्दी ही आ जाए। जिससे बिना किसी असुविधा के मेँ भी अपना पाठ्यक्रम पूरा कर पाऊँ।

तेरा प्रिय मित्र,

सुमन

Similar questions