India Languages, asked by adi12346, 1 year ago

cow ke upr panch vakya likho

Answers

Answered by Rajputsaurabhsingh
3
Hey friends here is the best answer of your questions ____________________________________


गाय एक प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण घरेलू जानवर है। यह भारत में "माता" के रूप में जाना जाता है। बच्चों को आम तौर पर उनकी कक्षा या परीक्षा में गाय पर निबंध लिखने को दिया जाता हैं। उसी के सन्दर्भ में हम यहाँ पर विभिन्न प्रकार के संछिप्त व व्रिस्तृत गाय पर निबंध उपलब्ध करा रहे है जिसका इस्तेमाल आप अपने बच्चो का होमवर्क करने और उनके लिखने की शक्ति को बढ़ाने में कर सकते हैं|||
गाय का दूध हमारे लिए बहुत फायदेमंद है और इसे समाज में उच्च दर्जा दिया गया है। गाय 12 महीने के बाद एक छोटे बछड़े को जन्म देती है। गाय अपने बछड़े को चलना और दौड़ना नहीं सिखाती वह स्वयं ही जन्म के उपरांत चलने व दौड़ने लगती है। बछड़ा कुछ दिनों या महीनों के लिए उसका दूध पीता है और फिर गाय की तरह खाना खाना शुरू कर देता है। गाय सभी हिंदुओं के लिए एक बहुत ही पवित्र जानवर है। यह चार पैर, एक पूंछ, दो कान, दो आंख, एक नाक, एक मुंह, एक सिर और विशाल पीठ वाला एक घरेलू जानवर है।.....

∆~Hope it will be helping you _----------------


Mind me as brainlies-------------Dear


******(ROYALRAJPUT)*******

adi12346: yar i want it in Sanskrit only five points
Similar questions