Hindi, asked by thungcheo9682, 1 year ago

Cricket match mein chayan hone ke uplaksh mein Mitra ko badhai Patra

Answers

Answered by dualadmire
37

परीक्षा भवन

शहर का नाम

दिनांक : 29 जुलाई 2019

प्रिय मित्र

मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ,आशा करता हूँ की तुम भी कुशल मंगल होगे।

तुम्हारे पिछ्ले पत्र से मुझे ज्ञात हुआ की तुम्हारा चयन तुम्हारे स्कूल के क्रिकेट मैच के लिए हो गया है और यह खबर सुन कर मुझे अति प्रसन्नता हुई। तुमने बड़ी मेहनत से स्कूल की क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई है और इस बात के लिए मैं तुम्हें बहुत बहुत बधाई देता हूँ। आशा है की आने वाले समय में भी तुम यूं ही मेहनत कर के तरक्की करोगे।

अंकल आंटी को मेरा प्रणाम और छोटी बहन को बहुत सारा प्यार।

तुम्हारा मित्र

क•ख•ग•

Similar questions