cycle ki sawari ka labh par anuched
Answers
Answer:
हम अपनी साइकिल से जब भी चाहें, अपने गंतव्य स्थान की यात्रा पर जा सकते है । साइकिल पक्की सड़कों पर बड़ी आसानी से कम मेहनत में चलती है, लेकिन इसके लिए सडक की विशेष आवश्यकता नहीं पड़ती । इससे गाँव की पगडंडी व संकरी गलियों में भी यात्रा की जा सकती है ।
साइकिल की यात्रा से हमारी अच्छी-खासी कसरत हो जाती है । शुद्ध हवा में साँस लेकर हमारे फेफड़े पुष्ट होते हैं । हम चारों ओर के मनोहरी दृश्य देखते हुए यात्रा करते हैं । नए-नए दृश्यों से हमारा मनोरंजन भी होता है । हमें बड़े ध्यान से साइकिल चलानी पडती है । ऐसा करने में हम जीवन की कठिनाइयाँ भूल जाते हैं ।
साइकिल गरीबों के लिए वरदान है, चाहे वे शहर में रहते हों या गाँव में । शहर के निवासी बिना किसी प्रकार का व्यय किये प्राकृतिक छटा का आनन्द ले सकते हैं । अपने कार्यस्थल या अन्य किसी काम के लिए साइकिल के द्वारा वे समय की बहुत बचत करते हैं ।
Explanation: