Hindi, asked by Harpreetdhanju7059, 1 year ago

Cycle or motorcycle ke beech samvad

Answers

Answered by AbsorbingMan
146

साइकिल - क्या भाई  मोटरसाइकिल बड़े चुप चाप हो ?

मोटरसाइकिल - भाई साइकिल, मुझे कोई उठाता ही नहीं सुबह शाम तुम्हें ही ले जाते है ।

साइकिल - ऐसा नहीं है भाई ।

मोटरसाइकिल - ऐसा ही है , तुम कितने फायदे के हो ।तुम्हें चलाने से शरीर का व्यायाम होता है और  

प्रदुषण नहीं होता । इससे आर्थिक सहायता भी होती हैं क्योंकि इसमें तेल या पेट्रोल नहीं लगता।

साइकिल - माना तुम सही हो , पर ये कहना भी गलत नहीं है की तुम दूर का सफर जल्दी और बिना ज्यादा थकान के तय करवा देते हो   ।

मोटरसाइकिल - तुमनें सही कहा भाई में कुछ ज्यादा ही सोचता हूँ ।

Answered by Priatouri
39

साइकिल - क्या भाई  मोटरसाइकिल, आज तुम बहुत उदास लग रहे हो?  

मोटरसाइकिल - साइकिल भाई, जब से सरकर ने नए यातायात क़ानून लागू किये हैं तब से मेरी महत्ता काम हो गयी हैं और तुम्हारी बढ़ गई है पहले सब मुझे ले जाते थे अब हर कोई तुम्हे ले जाने के लिए झगड़ता रहता है I

साइकिल - ऐसा नहीं है भाई ।

मोटरसाइकिल - ऐसा ही है , तुम वैसे भी तो फायदेमंद ही हो, जैसे तुम न तो तेल मांगते हो न ही तुम्हे चलने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है, तुम्हे चलाने से प्रदुषण भी नहीं होता ।

साइकिल - तुम्हारी बाते बिलकुल सही हैं लेकिन ये कहना भी कतई गलत नहीं है की तुम दूर का सफर जल्दी और बिना ज्यादा थकान के तय करवा देते हो ।

मोटरसाइकिल - तुमनें सही कहा भाई में कुछ ज्यादा ही सोचता हूँ ।

साइकिल : हाँ अब मत सोचो इतना और ये सोच कर खुश रहो की सबके अपने गुण होते हैं

Similar questions