Hindi, asked by kavyasingla2008, 6 months ago

डेंगू की रोकथाम के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए एक विज्ञापन बनाकर बताइए।​

Answers

Answered by lalitnit
1

Answer:

अगर आप अपने घर और आसपास की जगहों पर इन सावधानियों को बरतेंगे तो डेंगू से बचाव आपके लिए आसान हो जाएगा।

- डेंगू के लक्षण जैसे बुखार, तेज सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, दिखाई पड़ते ही नजदीकी डॉक्टर को दिखाएं। इसमें लापरवाही करना खतरनाक हो सकता है।

- जिन बर्तनों में पानी रखा जाता है उन पर हमेशा ढक्कन लगा कर रखें।

- कूलर में पानी जमा न रहने दें, उसकी नियमित सफाई करें।

डेंगू से घटे प्लेटलेट्स की भरपाई करेगी ये डाइट

- वॉश बेसिन, सिंक, नालियां जहां भी धुलाई-सफाई का काम होता है वे जगहें साफ व सूखी रखें।

- कई दिनों तक किसी भी बर्तन में पानी भरकर न रखें। एक हफ्ते के भीतर उसे बदलते रहें।

- खराब हो चुकी वस्तुओं जैसे टायर, नारियल के खोल, बोतलें आदि को फेंक दें या नष्ट कर दें।

- छत, छज्जे आदि पर भी बरसात का पानी जमा न होने दें।

- मच्छर मारने की दवाओं का प्रयोग करें।

- डेंगू संक्रमित मच्छर दिन के वक्त काटता है, इसलिए अच्छा हो कि आप दिन के समय नमी वाली जगहों पर न जाएं और पूरे शरीर को ढंकने वाले वस्त्र पहनें।

Similar questions