डेंगू रोग कैसे फैलता है ?
Answers
Answer:
डेंगू रोग बहुत अधिक तरीको से फैलता है जैसे कूलरों में संचित पानी, टंकी में संचित पानी, बेकार के बर्तनों को ना डक कर रखना, इन सब चीजों में पानी जब जमा हो जाता है तो हानिकारक मच्छर आकर गंदगी फैलाते है
Answer:
डेंगू रोग एक उष्णकटिबंधीय और उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में होने वाला एक मच्छर जनित रोग है। यह पशुओं या कीटों से विशेषकर मच्छरों से फैलने वाला रोग है।
डेंगू रोग के लक्षणों में अचानक तेज बुखार आना शुरू हो जाता है और व्यक्ति के सर में तेज दर्द होने लगता है। मांसपेशियों एवं जोड़ों में भी भयंकर दर्द होने लगता है। उसके शरीर पर लाल लाल चकते भी बन जाते हैं। मरीज का पेट खराब हो जाता है और उसे उसे कमजोरी का एहसास होता है। मरीज को दस्त भी लग जाते हैं। बार-बार पेशाब की शिकायत होती है और चक्कर आते हैं। भूख नहीं लगती। ऐसे में डेंगू का तुरंत उपचार होना चाहिए नहीं तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। डेंगू की रोकथाम के लिए घर में पानी आदि को भुला नहीं रखना चाहिए। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। इसके लिए घर को हमेशा सूखा रखना चाहिए और पानी को ढक कर रखना चाहिए।