डेंगू से बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखिए
Answers
Answer:
सेवा में,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी,
जिला चिकित्सालय,
शिमला (हिमाचल प्रदेश।
माननीय चिकित्सा अधिकारी महोदय,
शिमला नगर में दिन प्रतिदिन डेंगू के मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आए दिन कोई ना कोई डेंगू का मरीज सामने आ रहा है। आपको भी इस विकराल स्थिति का अंदाजा होगा क्योंकि आपके चिकित्सालय में भी डेंगू के काफी मरीज नित्य प्रतिदिन आ रहे हैं। आपसे निवेदन किया जाता है कि आप डेंगू से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाएं। आप अस्पताल की तरफ से ऐसे प्रशिक्षित लोगों को नियुक्त करें जो लोगों के घरों में जाकर डेंगू के प्रति सावधानी बरतने और डेंगू से बचाव के चिकित्सकीय उपाय विस्तारपूर्वक लोगों को समझाएं, ताकि लोगों में जागरूकता फैले और वह डेंगू से बचाव का उपाय कर सकें। इससे डेंगू का प्रकोप कम होने मदद मिलेगी और लोगों में जगरूकता भी फैलेगी। आशा है आप इस संबंध में उचित कार्यवाही अवश्य करेंगे।
धन्यवाद ,
एक नागरिक |
रमेश पटेल,
इमारत क्रमांक २,
शांति पार्के,
बोरीवली पूर्व।
प्रति,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी,
डेंगू डिपार्टमेंट,
बृहन्मुंबई महानगरपालिका,
मुंबई।
विषय: डेंगू से बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए पत्र।
माननीय महोदय,
में रमेश पटेल इमारत क्रमांक 2 में रहने वाला रहिवासी हूं। बारिश और तूफान के वजह से हमारे इलाके में बहुत पानी नालों में बहता है। इन नालो की सफाई ना होने के कारण हमारे इलाके में दुर्गंधी फैली है और मच्छरों की आबादी बढ़ चुकी है। पिछले दो हफ्तों से लगभग ३० रहिवासी डेंगू से पीड़ित होकर अस्पताल में अनपर इलाज चालू है।
मैं आपसे यह विनती करना चाहता हूं कि आप डेंगू से बचाव हेतु आवश्यक उपाय योजना जल्द से जल्द निभाए और और मच्छरों का खात्मा करने में मदद करें।
धन्यवाद।
आपका नम्र,
रमेश।