Sociology, asked by gautamakanshu7, 7 months ago

'डिजीवन ऑफ लेबर इन सोसाइटी' पुस्तक के लेखक
कौन हैं?
(अ) हरबर्ट स्पेन्सर
(ब) महात्मा गाँधी
(स) मैकाइवर एवं पेज
(द) दुर्थीम

Answers

Answered by deviv8390
0

Answer:

iska right answer A' hai harbat spencer

Answered by bhatiamona
1

सही जवाब होगा :

(द) दुर्खीम

व्याख्या :

  • 'डिवीजन ऑफ लेबर इन सोसायटी' पुस्तक के लेखक 'दुर्खीम' हैं।
  • 'डिवीज़न ऑफ लेबर इन सोसाइटी' फ्रांस के प्रसिद्ध समाजशास्त्री 'एमिल दुर्खीम' द्वारा लिखी गई एक पुस्तक है। इस पुस्तक का प्रकाशन 1893 में हुआ था।
  • समाजशास्त्री एमिल दुर्खीम फ्रांस के एक प्रसिद्ध समाजशास्त्री थे।
  • इस पुस्तक में दुर्खीम ने समाजों में श्रम के विभाजन के अलग-अलग रूपों का विवेचन किया है।
  • उन्होंने बताया है कि पहले प्राचीन आदिम समाजों में किस तरह श्रम का यांत्रिक और जैविक आधार पर विभाजन किया जाता था
Similar questions