Hindi, asked by Satishkumarido6, 11 months ago

डिकोडिंग सीखने के बुनियादी अधरबूत कौशल है​

Answers

Answered by bhatiamona
1

डिकोडिंग सीखने के बुनियादी अधरबूत कौशल है​ :

डिकोडिंग सीखने के लिए बुनियादी आधारभूत कौशल बच्चों के शब्द पहचानने की क्षमता है। जो बच्चा शब्द और उसके अर्थ को जितनी बेहतरीन से समझ सकता है, वह डिकोडिंग के कौशल को उतनी अच्छी गति से सीख सकता है।

व्याख्या :

डिकोडिंग का अर्थ किसी शब्द के लिखित प्रतीक को बोली जाने वाली भाषा के ध्वनि रूप में परिवर्तित करने की क्षमता से होता है। यदि कोई शब्द लिखित रूप में लिखा जाता है तो उसे बोली जाने वाली भाषा की ध्वनि में परिवर्तित यानि डिकोड किया जाना ही डिकोडिंग है। इसके  लिए बच्चे का पठन कौशल बेहद महत्वपूर्ण होती है। शब्दों को और उसके अर्थ को पहचानने की प्रक्रिया में जितना अधिक निपुण होगा, डिकोडिंग सीखने की प्रक्रिया भी उतनी ही तीव्र गति से होगी। बच्चे के शब्द भंडार में अधिक से अधिक वृद्धि डिकोडिंग के सीखने के कौशल को मजबूत करती है।

Answered by Aʙʜɪɪ69
1

Explanation:

डिकोडिंग सीखने के लिए बुनियादी आधारभूत कौशल बच्चों के शब्द पहचानने की क्षमता है। जो बच्चा शब्द और उसके अर्थ को जितनी बेहतरीन से समझ सकता है, वह डिकोडिंग के कौशल को उतनी अच्छी गति से सीख सकता है। डिकोडिंग का अर्थ किसी शब्द के लिखित प्रतीक को बोली जाने वाली भाषा के ध्वनि रूप में परिवर्तित करने की क्षमता से होता है।

Similar questions