डाक की उचित व्यवस्था के लिए डाकपाल को पत्र।
Answers
Answered by
27
डाक की उचित व्यवस्था के लिए डाकपाल को पत्र
सेवा में,
श्रीमान डाकपाल
प्रधान डाकघर,
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)
डाकपाल महोदय
निवेदन इस प्रकार है कि मैं सर्वेश सिह राठौर, नेकपुर कालोनी का निवासी हूँ। हमारे क्षेत्र में डाक विभाग द्वारा सेवा का संचालन ठीक तरीके से नहीं होता है, ना ही हमारे मोहल्ले में कोई भी चिट्ठी सही समय पर आती है और ना ही हमारे क्षेत्र में में लगी पत्रपेटी की हालत ठीक है। पत्र पेटी का दरवाजा टूटा हुआ है और अक्सर उसमें से चिट्ठी निकलकर बाहर गिर पड़तीं है। अतः महोदय से अनुरोध है कि हमारे इलाके में डाक की व्यवस्था को ठीक करें। साथ ही महोदय से अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र में लगी पत्र पेटी को तुरंत बदलवाया जाये और नई पेटी लगवाएं आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद,
एक जागरूक नागरिक,
सर्वेश सिंह राठौर,
अलीगढ (उत्तर प्रदेश)|
Similar questions