Hindi, asked by piyushjoshi140673, 5 months ago

डाकघर में टिकिट काऊंटरपर रेल्वे का टिकट मिलता है सही या गलत

Answers

Answered by harshkush33
2

Answer:

गलत हैं क्योंकि रेल्वे का टिकट रेल्वेस्टेशन पर मिलता हैं |

Answered by payalft029
0

रेलवे टिकट रिजर्वेशन कराने के लिए लंबी दूरी तय कर स्टेशन आने की जरूरत नहीं है। रेलवे आपके नजदीकी डाकघर में ही यह सुविधा मुहैया कराएगा। इसके लिए रेलवे ने डाकविभाग से टाई-अप भी किया है। इससे स्टेशन के रिजर्वेशन विंडो पर भी दबाव कम होगा। साथ ही लोगों को घंटों कतार में लगने की पीड़ा से निजात मिल सकेगी।

बिरलानगर के डाकघर में टिकट रिजर्वेशन शुरू हो चुका है। इसके बाद रेलवे शहर के अलग-अलग हिस्सों में 6 डाकघर में टिकट रिजर्वेशन की सुविधा जल्द शुरू करेगा। इसके लिए कुछ डाकघरों के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि अगले चरण में बाकी डाकघरों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

देते हैं ट्रेनिंग

रेलवे विभाग इस सुविधा के लिए पहले डाकघर के कर्मचारी को टिकट रिजर्वेशन प्रक्रिया की ट्रेनिंग देता है। यह प्रशिक्षण करीब 7-10 दिन तक चलता है। इसके बाद संबंधित डाकघर में रिजर्वेशन काउंटर बनाकर सिस्टम सेट कर दिया जाता है।

Similar questions