Hindi, asked by technogamerz07510751, 5 months ago

डाल स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग​

Answers

Answered by trunaligosavi
3

Explanation:

डाल =स्त्रीलिंग.....

Answered by franktheruler
0

डाल स्त्रीलिंग शब्द है

  • डाल स्त्रीलिंग है क्योंकि इससे स्त्री जाति के होने कि जानकारी मिलती है।
  • लिंग : ऐसे शब्द जो किसी संज्ञा या सर्वनाम के स्त्री अथवा पुरुष जाति के होने की जानकारी देते है उन्हें लिंग कहते है ।
  • लिंग के भेद :
  • स्त्रीलिंग : वे संज्ञा या सर्वनाम शब्द जिनसे स्त्री जाति के होने का बोध होता है स्त्रीलिंग कहलाते है जैसे कुर्सी, रस्सी , थैली , खिड़की , छत, कैंची , कटोरी , लड़की आदि।
  • स्त्रीलिंग के उदाहरण : रेशमा एक लड़की है , इस वाक्य में रेशमा लड़की स्त्रीलिंग शब्द है।
  • सुनीता व मीना दो बहने है। यहां सुनीता , मीणा तथा बहनें स्त्रीलिंग है।
  • पुल्लिंग : वे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम ने पुरुष होने की जानकारी देते है जैसे पलंग, दरवाजा, लड़का, राम , बगीचा , शिक्षक , अध्यापक आदि।
  • पुल्लिंग के उदाहरण : सोहन कल पाठशाला जाएगा, यहां सोहन पुल्लिंग शब्द है ।
  • रमेश व मुकेश अच्छे स्वभाव के लड़के है। इस वाक्य में रमेश, मुकेश लड़के पुल्लिंग है।

#SPJ6

Similar questions