Hindi, asked by mrbaba2885, 10 months ago

डिप्लोमा कोर्स अन्य सामान्य कोर्स से कैसे अलग होता है

Answers

Answered by royain
2

Answer:

वर्तमान समय में प्रत्येक छात्र अपनें करियर को सुनिश्चित करनें के लिए कोई डिग्री या डिप्लोमा करना चाहता हैं, जिसके माध्यम से उसको आसानी से जॉब मिल जाये, परन्तु इन डिग्री और डिप्लोमा करनें के उपरांत भी आज के समय में नौकरी की अनिश्चता बनी हुई हैं, प्रत्येक डिग्री दो से लेकर पांच साल की होती है, इनकी फीस भी अधिक होती है, और अब बात करे डिप्लोमा की इसकी अवधि एक से तीन वर्ष की होती है, इसकी फीस डिग्री की तुलना में कम होती है, डिग्री और डिप्लोमा में अंतर यदि आप भी समझना चाहते हैं, तो  इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

Similar questions