Sociology, asked by rajaysingh469, 5 months ago

--
(ड.)
प्रश्न 5-- प्रबन्ध से आप क्या समझते है?
अथवा
समन्वय को परिभाषित कीजिए।
प्रश्न 6- वैज्ञानिक प्रबन्ध को परिभाषित कीजिए।
अथवा
प्रबन्ध के सिद्धांत से क्या आशय है?​

Answers

Answered by abinasherin10thb
3

Answer:

व्यवसाय एवं संगठन के सन्दर्भ में प्रबन्धन (Management) का अर्थ है - उपलब्ध संसाधनों का दक्षतापूर्वक तथा प्रभावपूर्ण तरीके से उपयोग करते हुए लोगों के कार्यों में समन्वय करना ताकि लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके।

किसी संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उसकी विभिन्न क्रियाओं में सांमजस्य व तालमेल स्थापित करना 'समन्वय' कहलाता है।

वैज्ञानिक प्रबन्धन (जिसे टेलरवाद और टेलर पद्धति भी कहते हैं) प्रबन्धन का एक सिद्धान्त है जो कार्य-प्रवाह (workflow) का विश्लेषण एवं संश्लेषण करती है और इस प्रकार श्रमिक उत्पादकता को बढ़ाने में सहायता करती है।

प्रबन्ध के सिद्धांत सत्य का एक आधारभूत विवरण है जो प्रयोग, अनुसन्धान तथा अभ्यास के व्यावहारिक विश्लेषण द्वारा तैयार होता है तथा यह विभिन्न क्रियाओं का मार्गदर्शन करते हैं।

Explanation:

hope it helped

Similar questions