Computer Science, asked by jamunaparte1989, 4 months ago

डेस्कटॉप पर टिप्पणी लिखिए​

Answers

Answered by rohit293085
2

Answer:

Desktop-:कम्प्यूटर start होने के बाद जो screen दिखाई देती है। वह डेक्सटाप होता है। इस पर सिस्टम आइकन ,प्रोग्राम के आइकन एवं फाईल ,फोल्डर होते है। इससे हम किसी भी आईटम को आसानी से प्रयोग कर सकते है। इस पर जो फाईल फोल्डर या प्रोग्राम सबसे ज्यादा प्रयोग होते है। उनको रखना चाहिये। अनावश्यक फाईल फोल्डर पर इस पर नहीं रखना चाहिये।

Desktop में कई वस्तुए होती जिनमे से प्रमुख निम्नलिखित है –

My Computer

My Document

Recycle Bin

Task Bar

Start Menu

Files And Folder

Shortcut

My Computer: माय कंप्यूटर का आइकॉन एक छोटे Computer जैसा दिखता है इस object में आपके Computer में Store की गई प्रत्येक वस्तु (objects) की जानकारी होती है My Computer पर कार्य करने के पहले, इसे open किया जाता है माय कंप्यूटर (object) को open करने के लिए Mouse के Pointer को उसके आइकन पर ले जाकर Double Click किया जाता है या एक बार Click करके Enter Key दबाई जाती है ऐसा करते ही Screen पर My Computer की Window दिखाई पड़ती हैMy Computer की Window में बायीं तरफ एक पट्टी होती है जिसमे उपयोग कार्यो और स्थानों के Link होते है Window के शेष भाग को सामग्री क्षेत्र (Contents) कहा जाता है जिसमे निम्नलिखित (objects) होते है-

Document Folder के Icon |

Hard Disk Drive के सभी पार्टीशनो के Icon |

प्रत्येक Removable Disk Drive जैसे Floppy Drive CD Drive आदि के Icon |

Exploring Hard Disk by My Computer: – Windows में My Computer के द्धारा हम अपने कंप्यूटर की storage unit तथा हार्ड डिस्क के सभी पार्टीशन को एक्सेस कर सकते है ,इस प्रकार My Computer में हार्ड डिस्क के किसी भी पार्टीशन के आइकॉन पर डबल क्लिक कर उसे खोलना तथा खोले गये पार्टीशन के विभिन्न फोल्डरों तथा सब फोल्डरों को खोलकर संग्रहित फाईलो की विस्तृत सूची का अन्वेषण हार्ड डिस्क एक्स्प्लोरेसन कहलाता है |My Computer में प्रदर्शित डिस्क ड्राइव के आइकॉन पर right click कर shortcut menu मेproperties के द्धारा हार्ड डिस्क ड्राइव के समस्त आंतरिक विवरण जैसे डिस्क का प्रकार ,फाइल सिस्टम ड्राइव की संग्रहण क्षमता तथा उपयोग की जा चुकी मेमोरी तथा खाली मेमोरी स्पेस का संपूर्ण विवरण भी प्राप्त कर सकते है|

My Document :- यह कम्प्यूटर का सिस्टम फोल्डर होता है जब हम कोई फाईल का निमार्ण करते हैं। और उसे सीधे सेव कर देते हैं। तो वह my document में सेव हो जाती है, my music, my picture, my videos आदि फोल्डर default रूप से इसी में रहते हैं। यह फोल्डर desktop पर एवं स्टार्ट मीनू में रहता है। इसका प्रयोग हम दोनो जगह से कर सकते हैं।

Answered by shilpa85475
0

एक डेस्कटॉप कंप्यूटर एक व्यक्तिगत कंप्यूटर है जिसे अपने आकार और बिजली की आवश्यकताओं के कारण एक डेस्क पर या उसके पास एक ही स्थान पर नियमित उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है।

सबसे आम कॉन्फ़िगरेशन में एक मामला होता है जिसमें बिजली की आपूर्ति, मदरबोर्ड (केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई, मेमोरी, बस, कुछ बाह्य उपकरणों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक घटकों के रूप में एक माइक्रोप्रोसेसर के साथ एक मुद्रित सर्किट बोर्ड), डिस्क भंडारण (आमतौर पर एक या अधिक हार्ड डिस्क ड्राइव) होते हैं।

सॉलिड स्टेट ड्राइव, ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव, और शुरुआती मॉडल में एक फ्लॉपी डिस्क ड्राइव); इनपुट के लिए एक कीबोर्ड और माउस; और एक कंप्यूटर मॉनीटर, स्पीकर, और, अक्सर, आउटपुट के लिए एक प्रिंटर। मामला क्षैतिज या लंबवत रूप से उन्मुख हो सकता है और या तो नीचे, बगल में या डेस्क के ऊपर रखा जा सकता है।

Similar questions