Hindi, asked by Neerajakani6303, 1 year ago

डायरी का एक पन्ना' नमक पाठ में 26 जनवरी को महत्वपूर्ण क्यों माना गया है ?

Answers

Answered by Anonymous
0

पाठ : डायरी का एक पन्ना

प्रस्तुत पाठ ' डायरी का एक पन्ना ' में लेखक

ने 26 जनवरी को महत्वपूर्ण माना है । लेखक

ऐसा इसलिए मानता है क्योंकि , इस दिन ( 26

जनवरी ) भारत का स्वतंत्रता दिवस आयोजित

किया गया था । यह दिवस 1930 को बनाया

गया । भारत 1930 में भी ' गुलामी ' के

ज़ंजीरों से बंधा हुआ था । गुलामी में भी ,

बंगाल वासियों ने ' स्वतंत्रता दिवस ' बनाया

था। लोग कई जगहों पर राष्ट्रीय झंडा फहरा

रहे थे । कलकत्ता में हर जगह इस समारोह का

धूम और उत्साह था ।

Similar questions