डायरी का पन्ना
एक या दो वाक्य में उत्तर दीजिए -
1- सारे हिंदुस्तान में स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया ?
2- प्रचार में कितने पैसे खर्च किए गए ?
3- बाबू ने कहां झंडा गाडा और पुलिस ने क्या किया ?
4- युद्ध मंत्री हरीश चंद्र कहाँ झंडा फहराने गए ?
5- 26 जनवरी के दिन गुजराती सेविका संघ की ओर से क्या योगदान था ?
6- लड़कियों को क्या समझाया गया?
7- सुभाष बाबू के जुलूस का भार किस पर था ?
8- नोटिस किस-किस की तरफ से निकला था ?
9- जुलूस में विमल प्रतिभा क्या कर रही थी ?
10- ओपन लड़ाई किसे कहा गया है?
Answers
Answer:
15 अगस्त को स्वतंत्र दिवस मनाया जाता है
एक या दो वाक्य में उत्तर इस प्रकार है -
1- सारे हिंदुस्तान में स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया ?
उत्तर :सारे हिंदुस्तान में स्वतंत्रता दिवस 26 जनवरी 1930 को गुलाम भारत में पहली बार स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था।
2- प्रचार में कितने पैसे खर्च किए गए ?
उत्तर :प्रचार में दो हज़ार रूपया खर्च किया गया था।
3- बाबू ने कहां झंडा गाडा और पुलिस ने क्या किया ?
उत्तर :श्रद्धानन्द पार्क में बंगाल प्रांतीय विद्यार्थी संघ के मंत्री अविनाश बाबू ने झंडा गाड़ा तो पुलिस ने उनको पकड़ लिया तथा और लोगों को मारा या हटा दिया।
4- युद्ध मंत्री हरीश चंद्र कहाँ झंडा फहराने गए ?
उत्तर :तारा सुंदरी पार्क में बड़ा बाज़ार कांग्रेस कमेटी के युद्ध मंत्री हरिश्चंद्र सिंह झंडा फहराने गए पर वे भीतर न जा सके।
5- 26 जनवरी के दिन गुजराती सेविका संघ की ओर से क्या योगदान था ?
उत्तर :गुजरती सेविका संघ की ओर से जुलूस निकला जिसमें बहुत सी लड़कियां थी उनको गिरफ्तार कर लिया।
6- लड़कियों को क्या समझाया गया?
उत्तर :बजे मारवाड़ी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने अपने विद्यालय में झंडा फहराने का समारोह मनाया। जानकी देवी ,मदालसा बजाज - नारायण आदि स्वयंसेवी नेलड़कियों को समझाया कि उत्सव का क्या मतलब होता है।
7- सुभाष बाबू के जुलूस का भार किस पर था ?
उत्तर :सुभाष बाबू के जुलूस का भार पूर्णोदास पर था पर वह प्रबंध कर चुका था। स्त्री समाज अपनी तैयारी में लगा था। जगह - जगह से स्त्रियाँ अपना जुलूस निकलने की तथा ठीक स्थान पर पहुँचने की कोशिश कर रही थी।
8- नोटिस किस-किस की तरफ से निकला था ?
उत्तर :पुलिस कमिश्नर ने नोटिस निकाल दिया था कि अमुक -अमुक धारा के अनुसार कोई भी, कही भी, किसी भी तरह की सभा नहीं कर सकते हैं।
9- जुलूस में विमल प्रतिभा क्या कर रही थी ?
उत्तर :पुलिस ने उन्हें पकड़कर लालबाजार भेज दिया। स्त्रियों का एक भाग आगे बड़ा ,जिनका नेतृत्व विमल प्रतिभा कर रही थी।
10- ओपन लड़ाई किसे कहा गया है?
उत्तर : जब से कानून भंग का काम शुरू हुआ है तब से आज तक इतनी बड़ी सभा ऐसे मैदान में नहीं की गई थी और यह सभा तो कहना चाहिए कि ओपन लड़ाई थी।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16431627