Social Sciences, asked by dharmendrac82699, 4 months ago

डायरेक्टरी कि शासन से क्या अभिप्राय है यह कहां और क्यों लागू किया गया था​

Answers

Answered by shishir303
10

¿ डिरेक्टरी की शासन से क्या अभिप्राय है, यह कहां और क्यों लागू किया गया था​ ?

✎... डिरेक्टरी की शासन से अभिप्राय उस शासन में व्यवस्था से था जो फ्राँस में नये संविधान के निर्माण के बाद लागू की गयी थी।

फ्राँस में जैकोबिन सरकार के पतन के बाद जब फ्राँस का नया संविधान बनाया गया तो उसमें दो चुनी हुई परिषदों का प्रावधान किया गया। इन परिषदों का कार्य 5 सदस्यों वाली एक कार्यपालिका की नियक्ति करना था, जिसे डिरेक्टरी कहा जाता था। यह कार्यपालिका ही फ्राँस की नई संवैधानिक व्यवस्था में डिरेक्टरी शासन कहलाती थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions