डायस्टोल व सिस्टोल का अमीबा से सम्बन्ध बताइये।
Answers
Answer:
अमीबा के भीतर प्रवेश करने वाले जल को बाहर निकालने का कार्य संकुचनशील रिक्तिका द्वारा किया जाता है। रिक्तिका यह कार्य दो चरणों में पूर्ण करती है
अनुशिथिलन या डायस्टोल (Diastole)-इस दौरान रिक्तिका में धीरे-धीरे जल प्रवेश करता है व यह आकार में बड़ी होती है, इसे डायस्टोल प्रावस्था कहते हैं।
संकुचन या सिस्टोल (Systole)-एक निश्चित सीमा तक वृद्धि करने के बाद संकुचनशील रिक्तिका पश्च भाग में सतह पर जाकर फट जाती है व जल त्याग बाहर की ओर कर देती है। इसे सिस्टोल (Systole) कहते हैं।
Answer:
hii
your answer is here !
Explanation:
=> अमीबा के भीतर प्रवेश करने वाले जल को बाहर निकालने का कार्य संकुचनशील रिक्तिका द्वारा किया जाता है। रिक्तिका यह कार्य दो चरणों में पूर्ण करती है-
-> अनुशिथिलन या डायस्टोल (Diastole)-इस दौरान रिक्तिका में धीरे-धीरे जल प्रवेश करता है व यह आकार में बड़ी होती है, इसे डायस्टोल प्रावस्था कहते हैं।
-> संकुचन या सिस्टोल (Systole)-एक निश्चित सीमा तक वृद्धि करने के बाद संकुचनशील रिक्तिका पश्च भाग में सतह पर जाकर फट जाती है व जल त्याग बाहर की ओर कर देती है। इसे सिस्टोल (Systole) कहते हैं।
follow me !