Social Sciences, asked by suh56, 1 year ago

Daak ticket sangrah ka shok ko kya kaha jata hai

Answers

Answered by eshicyclon
7
philately - hobby of collecting stamps or tickets 


Answered by AbsorbingMan
0

डाक टिकटों के संग्रह (post ticket sangrah) को डाक टिकट संग्रह या फिलैटली कहा जाता है।

* फिलैटली आनन्दप्रद शौक है जो आपके सौन्दर्यपरक अभिरुचियों को तीव्र और तृप्त करता है। आपके ज्ञान के क्षेत्र का विस्तार कर आप जिस दुनिया में रहते हैं उससे परस्पर संवाद करते हुए आप राजनीति, इतिहास, प्रमुख व्यक्तियों, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं, भूगोल, पादप और जन्तु जगत, कृषि, विज्ञान, स्मारकों, सैनिकों, योद्धाओं, वैज्ञानिकों, अस्त्र एवं शस्त्र, परिवहन के माध्यमों आदि के बारे में रोचक जानकारियां प्राप्त करते हैं। सीखने की यह प्रक्रिया दृश्य-सामग्रियों और संक्षिप्त आलेखों के माध्याम से और आनन्ददायक बन जाती है। इसके अलावा, डाक-टिकट संग्रहण जानकारियों के प्रति अत्यन्त‍ सूक्ष्म और संकेन्द्रित ध्यान दे पाने की क्षमता उत्पन्न करता है। यह आपको आयु और सीमा के परे दोस्त बनाने में भी सहायता करता है।

Similar questions