Hindi, asked by chandramisra71p9hb19, 2 months ago

dada ji ke saath sair par nibandh​

Answers

Answered by hprajapati8960
1

Explanation:

मेरे दादा-दादी मेरे सच्चे मित्र हैं, मैं अपना अधिकतर समय उन्ही के साथ व्यतीत करता हूँ.

मेरे जीवन में ग्रांडपेरेंट्स का बड़ा महत्व हैं, जीवन में उनके लाड प्यार की तुलना किसी से नहीं की जा सकती हैं.

हमारे परिवार में मेरे और मेरे दादा दादी के सबसे मधुर सम्बन्ध हैं, वे सभी से बेहद लगाव रखते हैं.

वृद्ध लोग किसी भी परिवार की धरोहर होते हैं इनकी तुलना वट वृक्ष से की जा सकती है, जो अपने छाँव में सभी को सुरक्षा का भाव प्रदान करते हैं.

Answered by InnocentWizard
27

Answer:

मेरे दादा जी बहुत प्यारे है। वह एक वृद्ध व्यक्ति है। वह बहुत धर्मिक विचार वाले व्यक्ति है। वह सुबह जल्दी उठ जाते है। वह रोज नहाते है और भगवान से प्रार्थना करते है। वह चश्मा पहनते है। वह हमेशा कुर्ता पजामा पहनते है। मेरे माता काम करते है, इसलिए मेरा सारा समय मेरे दादा जी के साथ ही बीतता है। मै रोज अपने दादा जी के साथ बाजार सब्जी लेने के लिए जाता हूँ। जब भी मैं स्कूल से वापस आता हूँ तो हम दोपहर का खाना एक साथ खाते है।

रात को वह मुझे सुन्दर कहानीयाँ सुनाते है और सुबह जल्दी उठाते है। वह मुझे स्कूल जाने के लिए तैयार करने में मेरी मदद करते है। हर रोज मैं उनके पैर छूता हूँ और वह मुझे बहुत सारा आर्शीवाद देते है। वह हमेशा जरूरतमंद व गरीबो की मदद करते है। मै अपने दादा जी से बहुत प्यार करता हूँ।

Explanation:

hope it helps you ☺️✌️

Similar questions