dadi maa ko purnima ke chand ke bare mei batate hue patre plz help
Answers
Answered by
1
परीक्षा भवन
(शहर का नाम)
दिनांक: 15 जुलाई 2019
पूजनीय दादी माँ,
हम यहाँ सकुशल हैं, आशा करती हूँ की आप भी वहाँ कुशल मंगल होंगी। पिछ्ले सप्ताह आपका पत्र मिला जिसमें आपने मुझे भारत वर्ष के अहम त्योहारों और दिवसों के बारे में बताया था।
मुझे ज्ञात हुआ की कल पूर्णिमा का दिन था और मैं कल का चाँद देखने के लिए बहुत उत्सुक थी। कल माँ ने भी व्रत रखा था और जब उन्होने चाँद को जल दिया तो मैं भी उनके साथ चाँद को देख रही थी, जो बहुत ही अद्भुत था। कल का चाँद पूरा गोल था और हल्के नारंगी रंग का था। वैसे तो पूर्णिमा हर मास में आती है परंतु आपका खत मिलने तक मैने कभी इस बारे में सोचा नहीं था।
आशा करती हूँ आप और दादा जी जल्द ही मुझसे मिलने आओगे।
आपकी प्यारी पौती
क.ख.ग.
Similar questions