Dahej Ek dushan compo in hindi
Answers
Answer:
plz. mention in English
i didn't able to understand what u want to ask
जो लोग अपने पुत्र की शादी में दहेज पूरा न मिलने के कारण वधू पर अत्याचार करते हैं-वे इन्सान या मानव नहीं, शैतान हैं। हमारे गौरवशाली भारतदेश के लिए दहेज की कुप्रथा एक रीति या परम्परा नहीं बल्कि अभिशाप बन चुका है। शिष्ट मानव समाज की दहेज अशिष्ट प्रथा है।दहेज के अभिशाप का एक पहलू वधू को शारीरिक तथा मानसिक प्रकार की यातनाएँ देना है। वधू के साथ जब दहेज कम आता है तो ससुराल पक्ष के लोग छोटी-छोटी बात को लेकर घर में कलह पैदा करते हैं, बहू के माता-पिता को ताने देते हैं। दहेज पाने की इच्छा में नव बहू को उसके पति से बोलने नहीं दिया जाता। उसे काफी मारा व पीटा जाता है। वधू अपनी ससुराल से रोती सिसकती हुई एक अंधकारमय भविष्य लेकर मायके में लौटती है। बाद में उसके मायके वालों पर भी झूठा मुकदमा चलाया जाता है।
दहेज की समस्या के कारण हमारे समाज में बालक के जन्म को शुभ का प्रतीक माना जाता है जबकि बालिका के जन्म को अशुभ और विपत्ति का सूचक माना जाता है। जब किसी के घर पुत्र पैदा होता है तो उस घर में खूब बधाइयाँ गाई जाती हैं तथा मिठाइयाँ बाँटी जाती हैं और जब पुत्री पैदा होती है तो घर के अन्दर मातम सा छा जाता है। पुत्री पैदा होने की खबर सुनते ही माता-पिता इस कदर चिन्ताग्रस्त एवं गम्भीर हो जाते हैं मानो उन्होंने साक्षात् काल या यमराज के आने की खबर सुन ली हो।