Hindi, asked by abhishekjangir25311, 10 months ago

Daily routine during lockdown write an sa ?? in hindi

Answers

Answered by nainasharma88510
0

Answer:

कोरोनावायरस से भी बड़ी महामारी तो बच्चों के पास है घर पर अपना टाइम पास कैसे करें? आज के जमाने में तो बच्चे अपना पीछा छुड़ाने के लिए बोलते हैं परंतु पुराने जमाने में तो लोग चाहते थे कि हम अपने मां बाप के पास रहकर उनके पास समय जाया करें। तो चलिए इस कोरोना जैसी महामारी ने जो हमें लॉकडाउन में जकड़ रखा है उसके बारे में बात करते हैं, क्या महामारी आए जो हमारे सर में दर्द कर रखा है अब तो घर से भी मानना निकल सकते यह कैसा सर दर्द कर रखा है। सुबह उठते ही पापा उठा देते हैं और बोलते हैं चलो मीटिंग का समय हो गया है, हम नहा कर निकलते हैं तो हाथ में मोबाइल होता है अगर मोबाइल हाथ में 9:00 बजे आ भी जाए तो वह 2:00 बजे से पहले तक छूटता नहीं है। टीचर जो असलियत में पढ़ाती थी वह तो वह नकली इसमें भी पढ़ा सकती है आज हमें पता लगा ऑनलाइन क्लास भी बड़ी खतरनाक है हमें तो लग रहा था शुरुआत में की अब तो हमें परीक्षा देनी ही नहीं पड़ेगी परंतु यह क्या हो रहा है हमारे साथ अब तो हमें टेस्ट के साथ परीक्षाएं भी इतनी सारी हो गई है कि देते देते ही थक जाते हैं चलो जैसे ही खत्म होता है हमारा स्कूल का ऑनलाइन क्लास तब शुरू हो जाता है हमारा टीवी टीवी 1 घंटे खत्म होते ही हमें तो भैया ट्यूशन की क्लास लेनी पड़ती है ट्यूशन की क्लास लेकर ही हम शाम को उठते हैं और थोड़ी देर टीवी देख कर सो जाते हैं राम राम।।

Similar questions