Hindi, asked by rahmanriyadh3587, 9 months ago

Damkay datia dut damini may konsa alankar sabd hai

Answers

Answered by priyankalalitrajhans
4

Answer: अनुप्रास अलंकार

क्योंकि अनुप्रास अलंकार वह अलंकार है जिसमे एक ही ध्वनि/वर्ण बार नार आई हो।

Answered by bhatiamona
1

दमकैं दतियाँ दुति दामिनी, ज्यौ किलक कल बाल बिनोद करैं।

उपर दी हुई पंक्ति में  अनुप्रास अलंकार है.|

यह पंक्तियाँ तुलसी दास चौपाइयों से ली गईं हैं, इस तुलसीदास प्रभु श्रीराम के सौंदर्य का वर्णन किया है।

इन पंक्तियों में ‘वर्ण’ की चार बार आवृत्ति हुई है, ‘ब’ वर्ण की दो बार आवृत्ति हुई है, इसलिये यहाँ पर अनुप्रास अलंकार है|

अनुप्रास अलंकार का अर्थ है, जब किसी काव्य को सुंदर बनाने के लिए किसी वर्ण की बार-बार आवृति होती   है,   वह अनुप्रास अलंकार कहलाता है। किसी विशेष वर्ण की आवृति से वाक्य सुनने में सुंदर लगता है। इस अलंकार में किसी वर्ण या व्यंजन की एक बार या अनेक वणों या व्यंजनों की अनेक धार आवृत्ति होती है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11802462

Pat pith manav tadiht Ruchi shuchi nami jank shutavaram.. kon sa alankar hai

Similar questions