Math, asked by nartan1001, 4 months ago

danik jeevan me maths ka kya mahatva hai

Answers

Answered by singhalneetu393
1

दैनिक जीवन में गणित का बहुत ही महत्व है।

Step-by-step explanation:

हम मनुष्य के जीवन में गणित एक वरदान से कम नहीं यह हमारे रोजगार में काम आती है यह हमें छोटी-छोटी बातें सिखाती हैं इसमें कई तरह की फायदे हैं हमें हमारा हिसाब या फिर कोई भी पैसों का लेनदेन करना होता है तो इसमें गणित विषय बहुत ही लाभदायक साबित हुई है। गणित में गुना भाग जोड़ घटाना इत्यादि काम की चीज है जो हमारे दैनिक जीवन में हमें बहुत ही लाभदायक हैं। हम सीधी सरल भाषा में कहें तो गणित के बिना हमारा जीवन नहीं चल सकता हम रोज गणित के ऊपर ही आधारित हैं। हम कुछ भी करें तो उसमें गणित का काम आ ही जाता है। गणित ना ही हमें काम आता है बल्कि हमें कुछ सिखाता भी है यह हमारे दिमाग के लिए बहुत ही फायदेमंद है इससे हमारा पूरा देश चलता है गणित का मॉल हम अपने शब्दों में नहीं व्यक्त कर सकते हैं।

Similar questions