Hindi, asked by sourabhbingve, 7 months ago

DATE:
) प्रतिवेदन से आप क्या समझते हैं? प्रतिवेदन के प्रकारों के नाम
i) प्रतिवेदन की महत्वपूर्ण विशेपाताऐं क्या है ? लिखिए-––– –––
सत्य/असत्य लिखिए- (1+1+1+1+1=5)
()शब्द कोश शब्दों का भण्डार है।
(i) हिन्दी शब्द कोश में हिन्दी वर्णमाला का अनुसरण किया
(iii) हिन्दी शब्द कोश में संयुक्त व्यंजन सबसे अंत में आते
(iv) विश्व कोश के अंतर्गत ज्ञान की सभी महत्वपूर्ण शाखाओं
जाती है।
(v) एक साहित्यकार द्वारा अपने साहित्य में प्रयुक्त संपूर्ण​

Answers

Answered by anitasingh30052
1

Answer:

समाचार पत्र के लिए किसी घटना अथवा दुर्घटना का विवरण रिपोर्ट या प्रतिवेदन है। किसी सामाजिक अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम के विवरण को भी प्रतिवेदन कहा जाता है। ... यह विवरण गहन पूछताछ तथा छानबीन पर आधारित होता है। अच्छे प्रतिवेदन में घटना, समस्या आदि से सम्बद्ध तथ्यों का प्रामणिक तथा निष्पक्ष विवरण होता है।

दूसरे शब्दों में- वह लिखित सामग्री, जो किसी घटना, कार्य-योजना, समारोह आदि के बारे में प्रत्यक्ष देखकर या छानबीन करके तैयार की गई हो, प्रतिवेदन या रिपोर्ट कहलाती है।

प्रतिवेदन के तीन प्रकार हैं-

(1) व्यक्तिगत प्रतिवेदन

(2) संगठनात्मक प्रतिवेदन

(3) विवरणात्मक प्रतिवेदन

प्रतिवेदन के निम्नलिखित विशेषताएँ हैं -

(1) प्रतिवेदन में किसी घटना या प्रसंग की मुख्य-मुख्य बातें लिखी जाती हैं।

(2) प्रतिवेदन में बातें एक क्रम में लिखी जाती हैं। सारी बातें सिलसिलेवार लिखी होती हैं।

(3) प्रतिवेदन संक्षेप में लिखा जाता है। बातें विस्तार में नहीं, संक्षेप में लिखी जाती हैं।

(4) प्रतिवेदन ऐसा हो, जिसकी सारी बातें सरल और स्पष्ट हों; उनको समझने में सिरदर्द न हो। उनका एक ही अर्थ और निष्कर्ष हो। स्पष्टता एक अच्छे प्रतिवेदन की बड़ी विशेषता होती है।

(5) प्रतिवेदन सच्ची बातों का विवरण होता है। इसमें पक्षपात, कल्पना और भावना के लिए स्थान नहीं है।

(6) प्रतिवेदन में लेखक या प्रतिवेदक की प्रतिक्रिया या धारणा व्यक्त नहीं की जाती। उसमें ऐसी कोई बात न कही जाय, जिससे भम्र पैदा हो।

(7) प्रतिवेदन की भाषा साहित्यिक नहीं होती। यह सरल और रोचक होती है।

(8) प्रतिवेदन किसी घटना या विषय की साफ और सजीव तस्वीर सुनने या पढ़नेवाले के मन पर खींच देता है।

Explanation:

hope it will help you....

Similar questions