Hindi, asked by bitsianrk6505, 3 days ago

Debate for online education in Hindi

Answers

Answered by NaamyaGulliya
0

Answer:

१) राम: ऑनलाइन शिक्षा के कई सारे लाभ घर बैठकर पढ़ाई करने की सुविधा के कारण जन्म लेते हैं।

२) श्याम: विभिन्न प्रकार के मौसम, परिस्थतियाँ, गृहणी या विकलांगता जैसी बाधाओं से शिक्षा प्रभावित नहीं हो पाती हैं।

३) राम: नियमित रूप से आवागमन की बाधा समाप्त हो जाने से बहुत सा समय और खर्च की बचत भी हो जाती हैं।

४) श्याम: विद्यालय के संसाधनों एवं संभारतन्त्र की बचत भी हो जाती हैं.

पढाई से पूर्व की औपचारिकता में व्यय होने वाले समय को बचाया जा सकता हैं।

५) राम: डिजिटल डेटा को आसानी से सेव किया जा सकता हैं जिस कारण पूर्व में दिए गये लेक्चर को किसी भी समय पुनः उपयोग किया जा सकता हैं।

६) श्याम: हां, सही कह रहे हो।

Similar questions