Debate lines on single use plastic Mukti Sarkar dwara hi Sambhav hai.
Answers
Answer:
The government decided not to ban single-use plastics completely. Instead, the government is currently trying to spread awareness among the people through a campaign against it. Earlier there was news that from October 2, single use plastic will be banned.
The government has made it clear that the purpose of PM Modi's Clean India campaign is not to ban single-use plastic. On the Twitter handle 'Swachh Bharat' run by the Ministry of Water Power, the government said that the objective of the campaign is to spread awareness against single-use plastic.
Explanation:
Hope this helps you thanks my answers follow me I will definitely Follow you back please
मै इस कथन का समर्थन करता हूं कि सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति सरकार द्वारा है संभव है।
किसी भी चीज पर रोक लगाने के लिए जरूरी है कि हम उसके श्रोत पर पहले रोक लगाए। और यह काम कोई आम इंसान नहीं कर सकता।
जैसे कि हम तंबाकू का उदाहरण ले लें। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ये हम सभी जानते हैं। सरकार द्वारा लोगो को विज्ञापन में बताया भी जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल आज समाज में हो रहा है क्योंकि सरकार इसपर रोक नहीं लगाती है।
ठीक उसी तरह अगर सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक को बनाने से सरकार रोक लगा दे और इसे इस्तेमाल करने वालों पर भारी जुर्माना करे तो ये संभव है कि हम इसपर रोक लगाने में सफल होंगे।