debate on the favour of hamid in idgah story in hindi
Answers
Answered by
2
Explanation:
हमीद छोटी में आश्चर्यजनक समझदार बच्चा है । कोई सोच नहीं सकता की इतना छोटा लड़का बड़ो से ज्यादा समझदार हो सकता है । आज के टाॅफी खिलौने के मां-बाप से जिद्द करते रहते हैं, चाहे वो कितने भी महगें क्यों न हो । वहीं एक छोटा बच्चा ईद का मेला घुमने अकेले जाता है और जो पैसा उसे मिठाइयां खाने के लिए दी गई हो, पूरा मेला घुम कर कुछ भी नहीं खाता है । बिना कुछ खाय ही मेला से वापस चला आता है । ये वाकई अविश्वसनीय बात है । परंतु हमीद इससे भी कहीं आगे बढ़कर हमीद ने पूरा मेला घूमकर अपनी दादी के राटी बनाने वाला चिमटा खरीद कर मेला से बिना कुछ खाये-पीये लौट आता है ।
Similar questions