Debate on vartman shiksha pranali in hindi
Answers
“वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर वाद-विवाद”
वर्तमान शिक्षा प्रणाली बहुत ही बेहतर है आज विद्यार्थी कहीं भी ज्ञान प्राप्त कर सकता है चाहे विद्यालय हो या घर हो आज ज्ञान उसकी जेब में इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध रहता है।
प्राचीन शिक्षा प्रणाली बेहतर थी जहां विद्यार्थी गुरुओं का सम्मान करते थे उनकी सेवा करते हुए शिक्षा ग्रहण करते थे और यही भावना जीवन भर उनके हृदय में अपने गुरुओं के लिए रहती थी।
तो फिर प्राचीन समय में लड़कियों को शिक्षा क्यों नहीं दी जाती थी क्यों उन्हें गुरुकुल में नहीं रखा जाता था आज सहशिक्षा दी जाती है लड़का लड़की एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं और साथ-साथ पढ़ाई करते हैं।
मैं मानता हूं कि आज सह शिक्षा दी जा रही है आज लड़का लड़की में कोई भेद नहीं है पर जिस तरह से समाज का माहौल बिगड़ रहा है उसके लिए एक नैतिक शिक्षा का होना बहुत जरूरी है जो कि आज की शिक्षा पद्धति में तो मुझे बिल्कुल नहीं दिखता है। तभी तो हम नित नई घटनाएं देखते हैं।
आज हम किसी भी विषय पर ज्ञान पाने के लिए दुनिया के किसी भी कोने में विद्वान अध्यापकों से जुड़ सकते हैं प्राचीन समय में तो एक गुरु ही शिक्षा देते थे। उनके पास जितना ज्ञान होता था वह अपने शिष्यों को देते थे लेकिन आज की शिक्षा प्रणाली बेहतर है।
मानता हूं आज की शिक्षा प्रणाली बेहतर है लेकिन वो आदर्श कहां गए आज कोई भी राम नहीं बनना चाहता है राम के आदर्शों को सब भूल चुके हैं हमारी सभ्यता और संस्कृति अपने राष्ट्र, गुरुजनों, माता पिता और बड़ों का आदर सम्मान करना सिखाती है लेकिन आज की शिक्षा पद्धति में मुझे वह कोई भी चीज दिखाई नहीं देती है।
Answer:
pls follow meeeeee....