Hindi, asked by reshmibaskaran6289, 1 year ago

Deewar ghadi par rachnatmak lekhan likh it

Answers

Answered by PravinRatta
9

दीवाल की घड़ी

दीवार पर टंगी घड़ी हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। यह हिस्सा आमतौर पर सभी के जीवन में होता है।

घड़ी की कीमत सबको पता होती है। जिसे भी समय का मोल पता है उसे घड़ी की कीमत भी पता होती है।

दीवाल की घड़ी हमारे दिनचर्या का हिस्सा है। आमतौर पर यह गोल होती है तथा टिक टिक कर के चलती है। यह अगर ना हो तो शायद हम कई जगह समय से ना पहुंच पाएं।

घर में घूमते हुए इसपर नजर चली जाती है और यह हमें अपने चेहरे पर लिखे समय से बता देता है कि हम कहीं देर तो नहीं हो रहे।

यह घड़ी कई तरह की आती है। कोई गोल तो कोई आयताकार। लेकिन काम सबका एक ही है, हमें समय की जानकारी देना।

Similar questions