defination of ecomonic growth in hindi
Answers
Explanation:
वृद्धि एक प्रक्रिया है । आर्थिक वृद्धि इस प्रक्रिया का एक पक्ष है । बहुधा आर्थिक वृद्धि का मापन राष्ट्रीय आय की वृद्धि दर या प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय की वृद्धि दर द्वारा किया जाता है ।
विकास को वृद्धि से भिन्न देखा गया है । विकास से अभिप्राय है, वृद्धि + परिवर्तन विकास की प्रक्रिया के गुणात्मक आयाम है, जिन्हें प्राय: एक अर्थव्यवस्था की वृद्धि अर्थात् राष्ट्रीय उत्पादन में होने वाली वृद्धि तथा प्रति व्यक्ति उत्पादन वृद्धि से ही अभिव्यक्त नहीं किया जाता ।
विकास अर्थशास्त्री मात्र राष्ट्रीय उत्पादन में होने वाली वृद्धि से सन्तुष्ट नहीं होते बल्कि वह वृद्धि प्रक्रिया को महत्वपूर्ण मानते हैं । पीटर हाल के अनुसार- बिना वृद्धि के विकास नहीं हो सकता । “विकास” मात्र वृद्धि से अधिक एवं इससे भिन्न है…… यह आदर्श कथन यह प्रदर्शित करता है कि विकास अवश्य ही निर्धनता के निवारण एवं वितरण सम्बन्धी पक्ष को ध्यान में रखता है ।
संक्षेप में आर्थिक वृद्धि, बढ़ती हुई राष्ट्रीय एवं प्रति व्यक्ति आय को प्रभावित करती है जबकि विकास इससे आगे संरचनात्मक परिवर्तन संसाधन खोज एवं क्षेत्रीय अंतरालों को न्यून करने से संबंधित है ।
Answer:
Explanवृद्धि एक प्रक्रिया है । आर्थिक वृद्धि इस प्रक्रिया का एक पक्ष है । बहुधा आर्थिक वृद्धि का मापन राष्ट्रीय आय की वृद्धि दर या प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय की वृद्धि दर द्वारा किया जाता है ।
विकास को वृद्धि से भिन्न देखा गया है । विकास से अभिप्राय है, वृद्धि + परिवर्तन विकास की प्रक्रिया के गुणात्मक आयाम है, जिन्हें प्राय: एक अर्थव्यवस्था की वृद्धि अर्थात् राष्ट्रीय उत्पादन में होने वाली वृद्धि तथा प्रति व्यक्ति उत्पादन वृद्धि से ही अभिव्यक्त नहीं किया जाता ।
विकास अर्थशास्त्री मात्र राष्ट्रीय उत्पादन में होने वाली वृद्धि से सन्तुष्ट नहीं होते बल्कि वह वृद्धि प्रक्रिया को महत्वपूर्ण मानते हैं । पीटर हाल के अनुसार- बिना वृद्धि के विकास नहीं हो सकता । “विकास” मात्र वृद्धि से अधिक एवं इससे भिन्न है…… यह आदर्श कथन यह प्रदर्शित करता है कि विकास अवश्य ही निर्धनता के निवारण एवं वितरण सम्बन्धी पक्ष को ध्यान में रखता है ।ation: