DEFINE AND GIVE EXAMPLES FOR EACH IN SENTENCES
सामान्य क्रिया
संयुक्त क्रिया
नामधातु क्रिया
प्रेरणार्थक क्रिया
पूर्वकालिक क्रिया
इन सब का मुझे अर्थ भी चाहिए मतलब डेफिनेशन भी चाहिए और वाक्य भी चाहिए
GIVE ME CORRECT ANSWERS I WILL MARK THEM AS BRAINLIST
Answers
DEFINE AND GIVE EXAMPLES FOR EACH IN SENTENCES
संयुक्त क्रिया
नामधातु क्रिया
प्रेरणार्थक क्रिया
पूर्वकालिक क्रिया
इन सब का मुझे अर्थ भी चाहिए मतलब डेफिनेशन भी चाहिए और वाक्य भी चाहिए
GIVE ME CORRECT ANSWERS I WILL MARK THEM AS BRAINLIST
1.सामान्य क्रिया - जिसमें एक ही क्रिया हो. जैसे
राम आया.
सीता गयी.
इसमें आया, गयी सामान्य क्रियाएं हैं.
2. सयुंक्त क्रिया : ऐसी क्रिया जो किन्ही दो या अधिक क्रियाओं के मिलने से बनती है वह सयुंक्त क्रिया कहलाती है। जैसे:
मोहन ने खाना खा लिया,
वह मुंबई के लिए चल दिया.
इसमें खा लिया, चल दिया संयुक्त क्रियाएं हैं.
3. नामधातु क्रिया : ऐसी धातु जो क्रिया को छोड़कर किन्ही अन्य शब्दों जैसे संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण आदि से बनती है वह नामधातु क्रिया कहते हैं। जैसे:
किसी को अपनाना बहुत अच्छा है
सर्दी में स्वयं को गर्माना पड़ता है.
अपनाना, गर्माना आदि नामधातु क्रियाएँ हैं.
4. प्रेरणार्थक क्रिया : जिस क्रिया से यह ज्ञात हो कि कर्ता स्वयं काम ना करके किसी और से काम करा रहा है। जैसे: बोलवाना, पढवाना, लिखवाना, मंजवाना आदि।
मेरी माँ नौकर से बर्तन मँजवाती है.
अध्यापिका बच्चे से पाठ पढ़वाती है.
5. पूर्वकालिक क्रिया --जब कर्ता एक क्रिया को समाप्त करके तुरंत दूसरी क्रिया आरम्भ कर देता है, तो पहली क्रिया को पूर्वकालिक क्रिया कहते हैं. उदाहरण
वह सोकर उठ गया.
वह नहाकर बाजार गया.
इसमें सोकर, नहाकर पूर्वकालिक क्रिया है. इसकी पहचान यह है कि इसमें 'कर' लगता है.
CHECK IT, IT MUST BE CORRECT.
PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST
THNX IN ADVANCE
Answer:
I am not the fan of Harry Potter.
But I am the biggest fan of Tmkoc.......I love it very much.
And I am seeing it since 2010.