Hindi, asked by iloveyou450, 1 year ago

Definition of marketable surplus हिंदी में

Answers

Answered by itsashiworld
4
किसी गतिविधि या लेनदेन से समाज में पाये गए कुल मूल्य को ही 'आर्थिक अधिशेष' कहते हैं। इस लेनदेन में शामिल लोगों को ही लाभ नही मिलता, परंतु कभी-कभार एक ही गतिविधि से कई लोगों को आर्थिक अधिशेष का लाभ मिलता है। दुसरे शब्दों में, आर्थिक अधिशेष 'उपभोक्ता अधिशेष' और 'उत्पादक अधिशेष' का कुल जोड़ है। अतः आर्थिक अधिशेष तभी उतपन्न होती है जब किसी उपभोक्ता को चाहत से कम दाम में कुछ चीज मिलती है या किसी उत्पादक को अपने माल के बदले में चाहत से ज्यादा दाम मिलती है।[2]
Answered by Priatouri
1

विपणन योग्य अधिशेष |

Explanation:

  • विपणन योग्य अधिशेष एक फसल का हिस्सा है जिसे किसान लाभ कमाने के लिए बाजार में बेच सकता है।
  • इस लाभ के साथ कोई भी अधिक भूमि या बेहतर कृषि उपकरण खरीदकर खेती के कार्यों में लगाम लगा सकता है।
  • व्यक्ति केवल इस लाभ को बचा सकता है या व्यक्तिगत वस्तुओं की खरीद के लिए इसका उपयोग कर सकता है।

और अधिक जानें:

What is marketable surplus ​

https://brainly.in/question/11988582

Similar questions